मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का पहला चरण पूरा होने के बाद फॉर्म के साथ निर्धारित दस्तावेज संलग्न करने के काम में बीएलओ जुटे हुए हैं। इसमें वे मतदाता शामिल हैं, जिन्होंने अपने फॉर्म के साथ चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित 11 दस्तावेज में से कोई एक संलग्न नहीं किया। इसमें सबसे अधिक परेशानी बहुओं के फॉर्म को लेकर है। बहुओं के फॉर्म के साथ उनके माता-पिता में से किसी एक का दस्तावेज संलग्न करना है। बीएलओ को बहू के ससुराल वाले यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इनके फॉर्म के साथ दस्तावेज को संलग्न करने को लेकर बीएलओ जद्दोजहद कर रहे हैं। कई बीएलओ ने बताया कि आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने फॉर्म के साथ किसी तरह का दस्तावेज संलग्न नहीं किया है। मतदाता यह मान बैठे हैं कि उनका फॉर्म अपलोड हो चुका है...