बहराइच, जून 19 -- रिसिया, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। गांवों में आधे अधूरे विकास कार्य होने तथा अन्य समस्याओं को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रीना जायसवाल व संचालन बीडीओ सुरेश प्रसाद गौतम ने किया। पूर्ति निरीक्षक रिसिया ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण हो रहा है। आपात्रों के नाम हटाकर पात्रों को लाभ दिया जा रहा है। अंत्योदय खाद्यान्न 21 जून तक वितरित किया जाएगा। प्रधान हबीब ने जल जीवन मिशन ग्रामीण के कार्य के तरीके पर सवाल खड़ा उठाया। कहा कि सड़कें खोद दी गई हैं और एक बूंद पानी भी नहीं मिला। विभाग के एआई और जेई इसका जवाब नहीं दे रहे हैं। सड़कों की मरम्मत के नाम पर आहरित धन का पूरा ब्यौरा अधिशाषी अभियंता जल निगम से ...