धनबाद, दिसम्बर 23 -- धनबाद, अमित रंजन कड़ाके की ठंड के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड बढ़ते ही सर्दी-खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां उनके इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं अब तक पूरी तरह उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। आधे-अधूरे इंतजाम के कारण मरीजों को इलाज के साथ-साथ कई तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। झारखंड सरकार ने ठंड के मौसम को देखते हुए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इन निर्देशों का असर नजर नहीं आ रहा है। अब तक किसी भी बड़े सरकारी अस्पताल में चेस्ट क्लीनिक की स्थापना नहीं हो सकी है, जबक...