सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर। जिला महिला अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सीजर शुरु हो गए है। अस्पताल में होने वाली सर्जिकल प्रक्रियाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को अधिक बेहतर बनाने के लिए इसका निर्माण किया गया है। खास है कि थिएटर का निर्माण लखनऊ की स्पेशल टीम द्वारा किया गया है। अब यह सुविधा अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करेगी। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया गया है। ऑपरेशन थिएटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि संक्रमण की संभावना कम से कम हो और ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। सीएमएस डॉ इंद्रा सिंह ने कहा कि मॉड्यूलर ओटी होने से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी और सर्जरी के दौरान होने वाली परेशानियों को कम किया जा सकेगा।...