मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी हिन्दी विभाग में मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर दिनकर के साहित्य और उनके राष्ट्रीय योगदान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा कुमारी, आइक्यूएससी के निदेशक प्रो. कल्याण कुमार झा एवं विभाग के शिक्षकों द्वारा विभागीय प्रांगण में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। विभागाध्यक्ष ने कहा कि दिनकर आधुनिक हिंदी साहित्य के गौरव हैं। प्रो. झा ने दिनकर की काव्य-चेतना को रेखांकित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि दिनकर का काव्य आज भी प्रासंगिक है और युवाओं को प्रेरणा देती है। दिनकर की रचना 'शुद्ध कविता की खोज' से कविता की समझ...