खगडि़या, अप्रैल 30 -- आधुनिक स्टेशन बनने के सपने में असुविधा झेल रहे रेल यात्री पेज तीन की लीड: आधुनिक स्टेशन बनने के सपने में असुविधा झेल रहे रेल यात्री खगड़िया रेलवे स्टेशन का पुराना भवन तोड़कर निर्माण कार्य पड़ा है धीमा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खगड़िया, मानसी व महेशखंूट स्टेशन का होना है पुनर्निर्माण खगड़िया में 34 करोड़, मानसी में 20.8 करोड़ व महेशखंूट 5.98 करोड़ की लागत से चल रहा कार्य खगड़िया। निज प्रतिनिधि आधुनिक रेलवे स्टेशन बनने के सपने में रेल यात्री असुविधा झेल रहे हैं। खगड़िया प्लेटफार्म नंबर एक से सटे टिकट काउंटर, यात्री विश्रामालय सहित सहित अन्य हिस्से को कब के तोड़ा जा चुका है। पर, नया निर्माण कार्य धीमा पड़ा है। आलम यह है कि प्लेटफार्म नंबर एक से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। ना तो यात्री विश्रामा...