वाराणसी, मई 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित उनकी प्रतिमा की साफ-सफाई करने बाद कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। काशी विद्यापीठ के पूर्व विभागॎऻध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि श्री गांधी प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने आधुनिक भारत के निर्माण की जो बुनियाद रखी थी उसे राजीव गांधी ने अपनी दूरदृष्टि और वैज्ञानिक सोच से सुदृढ़ किया। उन्होंने कहा कियुवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार के साथ ही पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण देकर पिछड़े और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया। डॉ. उमापति उपाध्याय ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने भारत के सभी कार्यालयों में कंप्यूटर को अनिवार्य करक...