लखीसराय, मई 11 -- चानन, निज संवाददाता। शहर को साफ करने के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन मलिन बस्तियों में फैली गंदगी इन दावों को मुंह चिढ़ाती नजर आती है। मलिन बस्तियों में लोगों को आधुनिक सुख-सुविधाओं से महरूम रखा गया है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मलिन बस्तियों की गंदगी के कारण गांव की सुंदरता को भी ग्रहण लग रहा है। साफ-सफाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वच्छता अभियान भी मुंह चिढ़ा रही है। ऐसे में गांव की साफ-सफाई होने की उम्मीद फिलहाल कम नजर आ रही है। मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुख सुविधाएं देने के नाम पर केवल कागजी घोड़े दौड़ रहे है। जमीनी हकीकत की पड़ताल करने पर पता चलता है कि महादलित टोला इटौन में अभी बहुत कुछ करना बाकी है। शुद्ध पानी के लिए बस्ती के लोगों को अब भी जद्दोजहद करना पड़...