फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। कांच नगरी में यूपीसीडा टाउनशिप का प्रवेश द्वार आकर्षक होने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा। इसी तरह निकास द्वार भी आकर्षक होगा। जिससे औद्योगिक टाउनशिप को जनपद में अच्छी पहचान मिल सकेगी। वहीं दूसरी औद्योगिक टाउनशिप में विभिन्न तरह के उद्योग संचालित कर रहे उद्यमियों को भी बड़ी राहत मिल जाएगी। नगर में जलेसर रोड स्थित औद्योगिक टाउनशिप में प्रवेश करने पर वाहन चालकों को कई तरह की सुविधाए उपलब्ध हो सकेंगी। बताते चलें कि कांच नगरी में यूपीसीडा द्वारा विकसित की गई औद्योगिक टाउनशिप में करीब एक करोड़ की लागत से प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। औद्योगिक टाउनशिप के प्रवेश द्वार पर बूम बैरियर के साथ सिक्योरिटी चेक पोस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जहां पर 24 घंटी सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेगा। टाउनशिप के प्रवेश...