सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जाड़ा हो या गर्मी या फिर बरसात, रविवार की छुट्टी का दिन हो या फिर मनोरंजन के लिए कोई अन्य दिन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क में टहलने घुमने के साथ ही चांदनी रात में शांत पानी का नजारा भी देख सकेंगे। और यह सब मुमकिन होगा, डीएवी कॉलेज व राजेन्द्र स्टेडियम के समीप पचमंदिरा पोखरा परिसर में। धार्मिक व एतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 26 स्थित पंचमंदिरा पोखरा अब नए रंग-रूप में दिखेगा। मां दुर्गा व भगवान शिव समेत प्रमुख देवी-देवताओं के पंच मंदिरों से घिरा पंचमंदिरा पोखरा अब नए स्वरूप में पूरी तरह से तैयार हो चुका है। सुबह हो या शाम लोग पंचमंदिरा पोखरा व परिसर में न सिर्फ खुली आबोहवा में खुलकर सांस ले सकेंगे, बल्कि बच्चे व बड़ों से लेकर बुजुर्ग व महिलाएं तक यहां मनोरंजन क...