रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की ओर से आयोजित विशेष व्याख्यान की शृंखला में शुक्रवार को जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह ने विश्वसनीयता का संकट : दुष्प्रचार, जन-धारणा और आधुनिक कूटनीति विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ सिंह ने समाज के उद्भव, विकास तथा अस्तित्व को बनाए रखने में संचार के महत्व का उल्लेख करते हुए आधुनिक विश्व-समाज के सामने इससे संबंधित चुनौतियों व समाधान पर बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक समय में कोयला व पेट्रोलियम विश्व की शक्ति-संरचना को तय कर रहे थे उसी तरह आधुनिक समाज सूचना तथा उसके प्रभावी नियंत्रण से शासित हो रहा है। आज के दौर में जन-धारणा, छवि-निर्मिति जो कि समाज की स्थिरता तथा लोगों या देशों के बीच के रिश्ते को गहरे तौर पर प...