चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। अमोड़ी डिग्री कॉलेज में तीन माह के एडवांस कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन एडीएम जयवर्धन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य है। मंगलवार को अमोड़ी में कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। एडीएम ने कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। संकल्प फाउंडेशन के अमित जोशी ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी। बताया कि तीन माह के प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की बारीक जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य, डॉ. अजिता दीक्षित ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु एसडीएम अल्केश पटवाल, डीडीएमओ देवेंद्र पटवाल, डीसीपीयू मीनू पंत, पूजा जोशी ने विचार रखे। कंप्यूटर कोर्स के समंवयक डॉ. डीके गुप्ता ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। डॉ.अर्चना वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. ...