रुडकी, सितम्बर 19 -- रामपुर स्थित मकतब ए इकरा मदरसे में शुक्रवार को हुए शश्माई इम्तिहान में उलमाए इकराम ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। कहा कि बच्चे अपना भविष्य तभी सुधार सकते हैं,जब वह आधुनिक शिक्षा और दीनी शिक्षा को मेहनत कर हासिल करें। उलेमाओं ने कहा कि साल भर की हुई कड़ी मेहनत ही इम्तिहान में बच्चों को बेहतर अंकों से उत्तीर्ण कराती है। इस मौके पर कारी मोहम्मद फरमान, मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकीम, मुफ्ती मोहम्मद शाहवेज, मौलाना मोहम्मद उमर, मौलाना मोहम्मद आरिफ, कारी शमसुद्दीन, कारी अब्दुल वाजिद, मौलाना मोहम्मद आफताब आलम, मौलाना महताब अली, मौलाना मोहम्मद साजिद आदि ने मकतब ए इकरा में तालीम हासिल कर रहे बच्चों के परिणाम देखकर खुशी का इजहार किया। मदरसे के संचालक कारी मोहम्मद अकरम ने बताया कि स्कूल से पढ़कर आने वाले बच्चों को दो घ...