गढ़वा, फरवरी 24 -- कांडी, प्रतिनिधि। कांडी बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाऊनशिप की ओर से बच्चों में भारतीय संस्कृति के ज्ञानवर्द्धन और नए सत्र में विद्यालय प्रवेश के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में भाजपा नेता विनोद दुबे, अजीत सोनी, श्री कृष्ण कुमार सोनी, राजू सोनी, रविंद्र कमलापुरी सहित अन्य लोग महायज्ञ में सम्मिलित हुए। हवन के शुभारंभ में संगीत शिक्षक गणेश त्रिवेदी, छात्र मयंक और आयुष के साथ मिलकर गणपति वंदना व विभिन्न भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर संस्कृत शिक्षक आचार्य प्रवीण पांडेय ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक शिक्षा भी जरूरी है, ताकि हमारी वैदिक संस्कृति का ज्ञान बना रहे। शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान से बच्चों में सुसंस्कार व सच्चरित्रता की वृद्धि होती है। कार्...