मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी और बीआरएबीयू के एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में चल रहा फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। आईसीटी संस्था की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुंगेर, दरभंगा और शिवहर अभियंत्रण महाविद्यालयों के शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को नवीनतम तकनीकों, आधुनिक शिक्षण विधियों तथा शोध के उभरते रुझानों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन आईसीटी एकेडमी के प्रशिक्षण अभय शशिकांत ने किया। एमआईटी के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि शिक्षक नई जानकारी और तकनीकों से विद्यार्थियों को अधिक प्रभावी रूप से मार्गदर्शन दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह एफडीपी संस्थान के एनबीए प्रत्यायन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विद्युत अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. र...