वाराणसी, जून 24 -- वाराणसी। सहचर्या सहोदया कम्यूनिटी फॉर एक्सीलेंस के वार्षिक अधिवेशन में देशभर के 50 स्कूलों से 350 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। सनबीम स्कूल वरुणा में आयोजित वार्षिक जुटान में प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों और शिक्षकों ने आधुनिक शिक्षण पद्धति और बच्चों के विकास के तरीकों पर मंथन किया। कार्यक्रम में एलायंस यूनिवर्सिटी बंगलुरू के डॉ. तोशेंद्र द्विवेदी ने शिक्षकों और छात्रों के सामाजिक भावनात्मक कल्याण के महत्व पर चर्चा की। पर अपने विचार प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि न्यायधीश पॉक्सो एक्ट देवकांत शुक्ला ने कानूनी ढांचे के भीतर स्कूल में अनुशासन पर विचार रखे। सिमरत भुल्लर, अरिंदम भट्टाचार्य, विवेक शुक्ला, अनिकेत गुप्ता सहित अन्य विशिष्टजन ने भी आधुनिक शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के रास्ते सुझाए। सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधो...