मेरठ, दिसम्बर 11 -- खरखौदा। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर लालपुर स्थित एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. जसविंदर सिंह, संस्थान महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश गोयल, डॉ. शुभा श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि एनएमसी दिल्ली द्वारा नामित कन्वीनर रीजनल सेंटर डॉ. जसविंदर सिंह एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज बरेली फोरेंसिक मेडिसिन विभाग अध्यक्ष रहे। मुख्य प्रशिक्षक डॉ. जसविंदर सिंह सहित वक्ताओं ने विभिन्न टीचिंग विषयों की जानकारी दी। एनसीआर के महानिदेशक डॉ. अश्वनी शर्मा ने वर्कशॉप के महत्व पर प्रकाश डाला। मेडिकल शिक्षा, गुणवत्ता, सुधार आधुनिक शिक्षण पद्धति के बारे में बताया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...