मेरठ, अप्रैल 30 -- शोभित विवि में मंगलवार को अमेरिका की सेक्रेड हार्ट विवि का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में विवि के अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश की निदेशक एडिथ गौटियार और अंतर्राष्ट्रीय विवि साझेदारी के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष राय उपस्थित रहे। एडिथ गौटियार ने कहा कि आधुनिक और वैश्विक मांग के अनुरुप ही शैक्षणिक पाठ्यक्रम होना चाहिए। विवि के कुलपति प्रो. वीके त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय का सदैव प्रयास रहा है कि हम अपने छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा, शोध और नवाचार के अवसर प्रदान करें। सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी के साथ प्रस्तावित साझेदारी इसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। डीन एकेडमिक डा. अशोक गुप्ता, कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशक डॉ. निधि त्यागी, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, एवं अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...