सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान, कार्यालय संवादददाता। मंत्री मंगल पांडेय ने शपथ ग्रहण करने के बाद आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए कहा कि सीवान शहर को विकसित करने के लिए चुनाव के समय ही नौ संकल्प बता चुका हूं। उस संकल्प को पूरा करने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे या जहां से भी सहायता लेने की जरूरत होगी, उसे लेकर हर हाल में सीवान को एक आधुनिक, विकसित और सुव्यवस्थित शहर के रुप में विकसित किया जाएगा। युवाओं, महिलाओं के विकास और रोजगार को लेकर भी सरकार प्रतिबद्ध है। युवाओं के रोजगार के लिए भी कार्य किया जाएगा। इन बातों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात मंत्री ने कही- 1. सीवान को मिलेगा अत्याधुनिक ऑडोटोरियम सीवान बनेगा कला, संस्कृति और सभ्य संवाद का नया केंद्र - सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मिलेगा मंच 2. सीवान कचहरी ढा...