बाराबंकी, नवम्बर 5 -- बाराबंकी। जिले के कई क्षेत्रों में पहले के समय में बने पुल वर्तमान समय की रफ्तार भरती जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। आज भी कई ऐसे पुल हैं, जिसमें से दो वाहन नहीं जा सकते हैं। वन-वे होने की वजह से कभी-कभी वाहनों के टकराने की घटनाएं भी होती रहती हैं। इसके अलावा पुराने जमाने के बने इन पुलों और सड़क के बीच आधे से एक फीट तक का अंतर होता है, जिससे वाहनों को पुल पर चढ़ने में भी समस्याएं आती हैं। लोगों का कहना है कि पुराने पुल भारी वाहनों और तेज गति से चलने वाले वाहनों व यातायात की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रखकर नहीं बनाए गए थे, जिससे उनके टूटने या क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। इनका रखरखाव भी कम ही हो पाता है। सड़क चौड़ी, पुल सकरा आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं: सआदतगंज। नवाबगंज तहसील क्षेत्र के बेरिया गांव में शारदा सह...