वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में छह महीने के सर्टिफिकेशन प्रोग्राम 'एडवांसेज इन रोबोटिक्स' के पहले बैच में देश के 19 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। एआईसीटीई के क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत इस कार्यक्रम का शुभारंभ 14 जुलाई को आईआईटी बीएचयू में हुआ था। कार्यक्रम आईआईटी के प्रिसिजन इंजीनियरिंग हब की तरफ से आयोजित किया गया। नौ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शामिल 19 संकाय सदस्यों में 15 पीएचडी डिग्रीधारी थे। यह मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से थे। प्रशिक्षण में आईआईटी बीएचयू के आठ फैकल्टी विशेषज्ञों शामिल रहे। प्रशिक्षण एक डेडिकेटेड एडवांस्ड रोबोटिक्स लैब में किया गया। इस अवसर पर प्रो. संतोष कुमार, डॉ. पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...