सिमडेगा, जून 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को नगर भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसपी एम अर्शी ने दीप जलाकर किया। योग शिविर में सभी सरकारी, गैर सरकारी और आम लोग उपस्थित थे। अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि आधुनिक युग में निरोग रहने के लिए योग बहुत जरुरी है। पूरे विश्व में योग के माध्यम से ही लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। आम लोगों का तेजी से बदलते जीवन शैली की वजह से उसमें कई बीमारी बढ़ा है। इसको नियंत्रित करने के लिए योग कारगर विकल्प के रुप में स्थापित हुआ है। मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों के द्वारा योग के विभिन्न आयामों की जानकारी देते हुए योग के आसन एवं प्रणायाम कराए गए। कार्यक्रम में सीएस डॉ रामदेव पासवान आदि उपस्थित थे। इधर कार्यक्रम में अन्य वर्षों की तुलना में काफी ...