मथुरा, नवम्बर 12 -- अन्नपूर्णा फाउंडेशन द्वारा अब आधुनिक अन्नपूर्णा रसोई तैयार कराई गई है। इसमें आधुनिक मशीनों के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए प्रसाद तैयार कराया जाएगा। साफ-सफाई के साथ कार्य की गति बढ़ेगी और समय बचेगा। जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा फाउंडेशन उपलब्ध करा रही है। अलग-अलग स्थानों पर काउंटर लगाकर एवं वाहन के माध्यम से प्रतिदिन करीब 700 जरूरतमंदों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। अभी भोजन प्रसाद तैयार करने में समय लगता और कई लोग कार्य में लगते। सेवा का विस्तार करने एवं साफ-सफाई-गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए नई आधुनिक रसोई तैयार की गई है। इसमें लगी आधुनिक मशीन रोटी बनाएगी और सब्जी तैयार करेगी। सभी कार्य मशीन के माध्यम से होंगे। यदि कोई आपदा आती है तो प्रसाद जल्द से जल्द तैयार कराकर वितरित हो सकेगा। नई आधुन...