सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। सेवा पखबाड़ा को लेकर पार्टी कार्यालय में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शंशाक राज उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में शशांक राज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं। उनके जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक रक्तदान शिविर, स्वस्थ शरीर खेल कूद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, पंडित दीनदयाल जयंती, एक पेड़ मां के नाम एवं गांधी शास्त्री जयंती जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार को भी भ्रष्टाचारी बताते हुए जमकर कोसा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि सेवा पखवाड...