बेगुसराय, नवम्बर 14 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मालीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती को शिक्षण संस्थानों में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। बच्चों ने हर्षोल्लास से विद्यालय परिसर में बाल दिवस मनाया। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, जूबी डूबी और छोटा बच्चा आदि बाल गीतों पर अपनी अनुपम प्रस्तुति दी। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण मिश्र उर्फ प्यारे ने कहा कि बाल दिवस देश के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताया। शिक्षिका रानी कुमारी व मालती कुमारी ने कहा कि बच्चों के अधिकार, अच्छे पालन-पोषण के साथ अभिभावक अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकाल कर अपने बच्चों के लिए भी ...