भदोही, मई 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर के चौरी रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में मंगलवार को कांग्रेसजनों की बैठक हुई। इस दौरान देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरु को पुण्यतिथि पर नमन किया गया। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की एकता एवं अखंडता का संकल्प लिया गया। पार्टीजनों ने कहा कि आज जो भारत बनाने का दावा कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं, उसे साकार करने का काम प्रथम प्रधानमंत्री ने किया था। आजादी के बाद देश में गरीबी बहुत थी। उस दौर में देश एवं समाज को आगे निकालने का काम कांग्रेस की सरकारों ने किया था। आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने समाज को जाति एवं धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। पाक को करार जबाव देने की बजाय ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा के लोग राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं। देश की जनता सब कुछ जान चुकी है। आगामी चु...