वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और वित्त एवं संसदीय कार्य एवं प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को भाजपा की एकता यात्रा को हरी झंडी दिखाई। लंका स्थित रविदास गेट के पास रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान से हर देशवासी को प्रेरणा लेनी चाहिए। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने विस क्षेत्र में 'एकता यात्रा' का आयोजन किया। यात्रा रामलीला मैदान से विभिन्न मार्गों से होती आईपी विजया मॉल पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी रहीं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में शपथ क...