बिहारशरीफ, जनवरी 13 -- आधुनिक बिहार के निर्माता थे सर गणेश दत्त सांसद ने कहा ज्ञानी को सब हैं गणेश दत्त की तरह बनें दानी पोआरी हाई स्कूल में 159वीं जयंती पर लगा जमावड़ा, लोगों ने दी श्रद्धांजलि फोटो : हरनौत पोआरी : हरनौत प्रखंड के पोआरी हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को आधुनिक बिहार के निर्माता सर गणेश दत्त की 159वीं जयंती समारोह में शामिल सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के पोआरी हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को आधुनिक बिहार के निर्माता सर गणेश दत्त की 159वीं जयंती धूमधाम से मनी। समारोह में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सर गणेश दत्त आधुनिक बिहार के निर्माता थे। आज समाज में ज्ञानियों की कमी नहीं है, लेकिन उनकी तरह कोई दानी नहीं है। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास करने के लिए लगा दिया।...