चाईबासा, जनवरी 13 -- चाईबासा। प. सिंहभूम जिला के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने सोमवार को जिला के उपायुक्त चंदन कुमार को पत्र लिखकर एक आधुनिक प्रेक्षागृह सह बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक केन्द्र निर्माण कराया जाने को लेकर मांग किया है। उपायुक्त को लिखे पत्र में त्रिशानु राय ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल तथा प. सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में एक भी रंगशाला नहीं है, जहाँ कलाकार अपनी नाट्यकला , ललितकला , नृत्य एवं संगीतकला के साथ साथ साहित्यकी का अभ्यास और प्रदर्शन कर सकें। किसी भी राज्य की कला, संस्कृति , साहित्य वहाँ के समाज का जीवन दर्शन होती है तथा राज्य एवं जिला के विकास का घोतक भी जिससे यहाँ भी सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण हो सके। केंद्र नहीं रहने की स्थिति में स्थानीय कलाकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आगे श्री राय ने अनुरोध...