गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- - अजय कुमार गर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में लीडरशिप समिट 2025 हुई गाजियाबाद, संवाददाता। अजय कुमार गर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शुक्रवार को लीडरशिप समिट 2025 का आयोजन किया गया। समिट में आधुनिक नेतृत्व और बदलते कार्यस्थल की चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान एचआर और लर्निंग एंड डेवलपमेंट के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने विचार प्रस्तुत किए। इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. टीआर पांडेय ने संस्थान की प्रायोगिक शिक्षण और नेतृत्व क्षमता विकास की प्रतिबद्धता पर बल दिया। कार्यक्रम में पैनल चर्चाएं मुख्य आकर्षण रहीं। पैनल एक में शरणप्पा हुगर, विनी कौशिक, सुजीत और अभिषेक सिंह शामिल थे। इस सत्र में नेतृत्व की प्रभावशीलता, रणनीतिक निर्णय-निर्माण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभाव पर चर्चा हुई। पैनल दो में नेहा कानोडिया, संदीप बिष्ट...