मैनपुरी, सितम्बर 27 -- खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को ब्लॉक परिसर में खरीफ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विभाग ने स्टॉल लगाकर कृषि से जुड़ी योजनाओं की दी और किसानों को सम्मानित किया। बैठक में कृषि वैज्ञानिक सतीश चंद्र पुंडीर ने कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को खेती के आधुनिक तरीके व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। सभी किसान दलहन, तिलहन के नि:शुल्क बीज के लिए दर्शन पोर्टल 2.0 पर आवेदन करें। चयनित होने पर किसानों को नि:शुल्क बीज का वितरण किया जाएगा। नीतिश कुमार ने किसानों को प्राकृतिक खेती पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि अपने घर व किचन को गार्डन बनाएं और सब्जिया उगाएं। मिट्टी की जांच कर खेती करें, ताकि अधिक से अधिक उत्पादन हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...