गंगापार, दिसम्बर 13 -- कोरांव की गणना जनपद में पिछड़े क्षेत्र के रूप में होती थी। यहां कुछ समय पहले शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी विषयक अन्य संसाधनों की कमी काफी शिद्दत से महसूस की जाती थी। मगर बीते कुछ सालों में हमारे क्षेत्र ने काफी प्रगति की है। आज यहां अच्छे शिक्षण संस्थानों के साथ ही समुन्नत तकनीक से युक्त स्वास्थ्य संस्थाएं भी मौजूद हैं। इसी कड़ी में अब स्थानीय हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त अल्ट्रासाउंड मशीन का लगना भी शामिल हो गया है। इससे क्षेत्रीय मरीजों को काफी सहूलियत होगी। यह बातें क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजमणि कोल ने स्थानीय हॉस्पिटल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने डॉ आरके कुशवाहा का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...