हाजीपुर, मई 30 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि केन्द्र सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान का मंगलवार से शुभारंभ हुआ। मंगलवार को स्थानीय हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान की ओर विभिन्न ग्रामीण इलाकों में विकसित कृषि अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 29 मई से लेकर 12 जून तक कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अभियान के प्रथम दिन मंगलवार को जिले के जंदाहा प्रखंड के नारी खुर्द, पीरापुर एवं महिसौर पंचायत, बिदुपुर प्रखंड के ककड़हट्टा, मजलिसपुर एवं बिदुपुर के ग्रामीण इलाकों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ महाभियान, फसल विविधता, ड्रोन तकनीक, और फसल के नई किस्मों, प्राकृतिक खेती क...