सिमडेगा, अक्टूबर 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड एंव झारखंड माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 23 कुम्हारो के बीच इलेक्ट्रिक चाक एवं टूलकिट का वितरण किया गया। डीसी कंचन सिंह और एसी ज्ञानेन्द्र ने कुम्हारों के बीच इलेक्ट्रिक चाक एवं टूलकिट का वितरण करते हुए उन्हें बेहतर व्यापार के लिए शुभकामना दी। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने कहा कि सरकार के संकल्प के अनुसार पारंपरिक माटी शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कुम्हारों को 90 प्रतिशत अनुदान पर इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कुम्हारों को कार्य करने में सहजता एवं कम मेहनत लगेगी। इससे न केवल उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि उत्पादों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। उन्हों...