पटना, जनवरी 14 -- राज्य में गन्ना की बेहतर खेती, प्रबंधन एवं प्रसंस्करण से संबंधित नई तकनीक की जानकारी के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ में हुआ। इसमें बिहार के गन्ना अधिकारियों और चीनी मिल के कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य गन्ना उत्पादन, प्रबंधन एवं प्रसंस्करण से संबंधित नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करना था। ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने बताया कि नवनियुक्त अधिकारियों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और गन्ना का उत्पादन बढ़ाने को लेकर नई तकनीक अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। गन्ना अधिकारियों और चीनी मिल के कर्मियों को भारत में गन्ना उत्पादन की आधुनिक तकनीक एवं वर्तमान परिदृश्य, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली, रैटून प्रबंध...