लखीसराय, दिसम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुशासन सप्ताह के तहत भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाये जाने वाले किसान दिवस के अवसर पर जिले में किसानों के हित में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया। यह शिविर मंगलवार को केआरके मैदान में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण शिविर का उद्घाटन सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात विधायक रामानंद मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए विज्ञान और आधुनिक तकनीक की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि कृष...