सहरसा, जून 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। एसपी ने शुक्रवार की रात द्वारा साइबर थाना, सहरसा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी हिमांशु द्वारा साइबर अपराधों से जुड़े लंबित मामलों की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी लंबित साइबर अपराध के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए निर्देशित किया । कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उनके त्वरित गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। साइबर अपराध की जांच में आधुनिक तकनीक और उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का निर्देश दिया। एसपी ने निर्देश दिया की आम जनता को साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए ताकि लोग ऐसी घटनाओं का शिकार होने से बच सकें।साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना परिसर को स्वच्छ और व्यवस...