बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- मासिक समीक्षा बैठक में डीएसपी ने दिया निर्देश हरनौत, निज संवाददाता। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल के कार्यालय में सोमवार को अक्टूबर माह की मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से हत्या, डकैती, लूट, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर और लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा की गयी। गिरफ्तारी की संख्या, वारंट-समन की तामील और जब्ती की स्थिति पर चर्चा की गयी। डीएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चक्र एप जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर जांच को गति दें। बीट पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाएं और भूमि विवाद में तुरंत निपटाने पर जोर दें। शराबबंदी से जुड़े लंबित केसों के निपटारे में तेजी लाएं। उन्होंने फरार चल रहे वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने, जां...