मेरठ, नवम्बर 26 -- मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल पांचवीं वाहिनी, सहारनपुर-आरआरटीएस चतुर्थ इकाई के 120 से अधिक अधिकारियों एवं जवानों के लिए विशेष सॉफ्ट स्किल्स और व्यवहारिक दक्षता-विकास प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा कर्मियों को आधुनिक दौर की सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप संवाद, संयम और निर्णय क्षमता जैसे सौम्य कौशल की ट्रेनिंग दी गई। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि किसी भी सुरक्षा बल की असली शक्ति केवल शारीरिक क्षमता नहीं, बल्कि अनुशासन, संचार कौशल और मानवीय संवेदनशीलता में निहित होती है। आधुनिक तकनीक और व्यवहारिक दक्षताओं का समन्वय आज हर फोर्स की प्राथमिक आवश्यकता है। असिस्टेंट कमांडेंट राजीव यादव ने यूपीएसएसएफ की कार्यशैली और भविष्य...