मुंगेर, अगस्त 20 -- तारापुर, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित ई. किसान भवन सभागार में मंगलवार को आत्मा, मुंगेर की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीप रश्मि ने की। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती को लाभकारी बनाने की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने जैविक खेती, उन्नत बीज चयन, उर्वरक प्रबंधन, कीट नियंत्रण, जल प्रबंधन और स्मार्ट कृषि पद्धतियों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही जलवायु अनुकूल खेती, लागत घटाने की तकनीक तथा फसल विविधिकरण को अपनाने पर बल दिया। विशेषज्ञों ने किसानों से बाजार की मांग के अनुरूप खेती करने तथा नई तकनीकों को अपनाकर आय दोगुनी करने की दिशा में कार्य करने की अपील की। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक पवन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अशोक कुमार, बीएओ, कृषि स...