बहराइच, अगस्त 1 -- तेजवापुर, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज रमपुरवा में एक अतिरिक्त कक्ष जिसमें छह से 12 तक के विद्यार्थी नवाचार कर रहे हैं। विद्यार्थियों को बेसिक इलेक्ट्रॉनिक, मेकेनिक्स, थ्रीडी डिजायनिंग प्रिंटिग एवं डाटा वीजुलाईजेशन के संदर्भ में शिक्षकों की ओर से जानकारी दी जा रही है। प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी नई तकनीकी व नवाचार की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं। भूतपूर्व सैनिक भारतीय वायुसेना व शिक्षक अनिल कुमार विद्यार्थियों को अटल टिंकरिंग लैब में कम्प्यूटर शिक्षा, प्रोग्रामिंग के मूलभूत सिद्धांतों और डिजिटलीकरण के विभिन्न तकनीकों से रूबरू करा रहें हैं। विद्यालय में अटल टिंकरिंग (लैब) में छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकों जैसे रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटर,सेंसर युक्त, उ...