फतेहपुर, नवम्बर 8 -- धाता। नगर के सूर्य कुण्ड पक्का तालाब में आठ दिवसीय जय किसान मानव मेला का आयोजन किया गया। मेला के अंतिम दिन श्रीराम व रावण के बीच युद्ध का मंचन किया गया। जहां पर प्रभु श्रीराम के बाण से दशानन का वध होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक विधि से रावण का पुतला धू धूकर जलने लगा। दशानन वध के बाद जय श्रीराम के जयकारो से गूंज उठा। शनिवार को जय किसान मानव मेला के समापन पर हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रयागराज के जादूगर रविंद्र केसरवानी गोगा के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मेला में बुंदेलखंडी लोक नृत्य समिति महोबा की टीम ने लोक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। मेला का समापन आतिशबाजी के साथ हुआ। मेला के प्रबंधक चंदन सिंह ने बताया कि 15 वर्षो से मेला लग रहा है। जिसका उद्देश्य समाज को जागरुक करना है। यहां पर च...