बिजनौर, अक्टूबर 29 -- मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने प्रदेश की पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने मछुआ समुदाय को ठगने का काम किया है। वर्तमान भाजपा सरकार मछुआ समुदाय के उत्थान के लिये विभिन्न योजनाएं चला रही है। बुधवार को जनपद के दौरे पर आये मंत्री डा. संजय निषाद ने पीडब्लूडी डाकबंगले में मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार मछली पालन से लेकर विभिन्न तरीकों से मछली के व्यापार में लगे लोगों के लिए लोन की विभिन्न योजनाएं चला रही है। मछली के व्यापार में लगे लोगों को प्रशिक्षण देकर आधुनिक ढंग से मछली पालन व व्यापार करना सिखाया जा रहा है। मंत्री संजय निषाद ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मछली का कारोबार करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाये। जनपद में 1200...