गिरडीह, मई 29 -- शाहिद इमाम गिरिडीह। गिरिडीह की जीवनदायिनी उसरी नदी को दूषित होने से बचाने और शहर को जलनिकासी जैसी गंभीर परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम आधुनिक ड्रेनेज प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। प्रोजेक्ट के जरिए शहर के बन्खंजो रोड पेसरागढ़ा से लेकर झरियागादी तक उसरी नदी के किनारे तक करीब 05 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज बनाएगी। जिसके बाद दूषित पानी को झरियागादी में ही रोक दिया जाएगा, जहां पर एसटीपी (सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण कर इसी दूषित पानी को शुद्ध कर वापस उसरी नदी को भेज दिया जाएगा। निगम की इस अहम प्रोजेक्ट पर नोएडा की मेसर्स जोडार्ट कंसल्टेंट्स काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट को लाने में झारखंड के नगर विकास व आवास मंत्री सह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू है। उनके पहल से शहर को जल निकासी से बड़ी राहत मिलनेवाली है। छह करोड़ ड्रेन प...