नवादा, सितम्बर 22 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिले के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक पहल के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26) के अंतर्गत नवादा टाउन हॉल के निर्माण प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस योजना के तहत लगभग 11.92 करोड़ रुपये की तकनीकी राशि अनुमोदित की गई है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना का कार्यान्वयन बुडको द्वारा किया जाएगा। भवन निर्माण कार्य ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से कराया जाएगा, जिससे कार्य की पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।निर्मित होने वाला यह आधुनिक टाउन हॉल अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। भवन में बड़े पैमाने पर बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों तथा...