रिषिकेष, फरवरी 21 -- एम्स ऋषिकेश और एफओजीएसआई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे विशेषज्ञों ने आधुनिक चिकित्सा में योग को शामिल करने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूक किया। एम्स ऑडिटोरियम में आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ एनएचएम की निदेशक आईएएस स्वाति एस भदौरिया, रामकृष्ण मिशन अस्पताल मुंबई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वामी दयाधीपानंद, एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, एफओजीएसआई की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तंदुलवाडकर, संयोजक एवाईवाई डॉ. जयम कन्नन, उपाध्यक्ष एफओजीएसआई डॉ. श्यामल सेठ, एम्स डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्यश्री बलिजा ने संयुक्त रूप से किया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने अध्यात्म और चिकित्सा के एकीकरण के महत्व पर जोर दिय...