रिषिकेष, फरवरी 23 -- एम्स ऋषिकेश और एफओजीएसआई के संयुक्त तत्वावधान में आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि एफओजीएसआई की इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य, योग के लाभों के बारे में जन सामान्य को जागरूक करना और योग से होने वाले लाभ को आधुनिक चिकित्सा में साथ शामिल करना है। एम्स ऑडटोरियम में आयोजित आरोग्य योग यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि एनएचएम की निदेशक आईएएस स्वाति एस भदौरिया, डॉ. स्वामी दयाधीपानंद, संस्थान की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह, एफओजीएसआई की अध्यक्ष डॉ. सुनीता तंदुलवाडकर, संयोजक एवाईवाई डॉ. जयम कन्नन, उपाध्यक्ष एफओजीएसआई डॉ. श्यामल सेठ, एम्स डीन अकादमिक और ओबीएस और स्त्री रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सत्यश्री बलिजा ने संयुक्त रूप से किया। सत्र की शुरुआत योगी...