बरेली, नवम्बर 20 -- कैंट बोर्ड की बैठक बुधवार को सीईओ डॉ. तनु जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहरी विकास, पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारी कल्याण से संबंधित कई निर्णय लिए गए। कैंट बोर्ड की तरफ से जिले में एक आधुनिक मॉडल गौशाला विकसित की जाएगी, जिसमें उत्तम पोषण, पशु-चिकित्सा सेवाएं, अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन तथा जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा। बैठक में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को और बेहतर करने का निर्णय लिया गया। इसमें रियल-टाइम मॉनिटरिंग, ट्रीटेड पानी का पुन: उपयोग, स्लज प्रबंधन और हरित क्षेत्रों से समन्वय कर शहरी सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देना शामिल है। शहर में एक इनोवेशन हब स्थापित किया जाएगा। यहां शहरी प्रबंधन, डिजिटल गवर्नेंस, नागरिक सेवाओं तथा तकनीकी नवाचारों पर काम किया जाएगा। पर्यावरण, कौशल विकास तथा नगरपालिका सुधारों पर केंद्रित एक सेंट...