किशनगंज, जुलाई 12 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर शुक्रवार को किशनगंज सदर अस्पताल में एक नवीन गर्भनिरोधक साधन में एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन की शुरुआत की गई। यह इंजेक्शन महिलाओं को तीन महीने तक गर्भधारण से सुरक्षित रखता है और यह सेवा अब जिले की महिलाओं के लिए सुलभ हो गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने फीता काटकर किया। मौके पर डॉ. सपना कुमारी द्वारा एक लाभार्थी महिला को एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन दिया गया और उसे इस इंजेक्शन के लाभ भी विस्तार से बताए गए।यह शुरुआत इस बात का संकेत है कि किशनगंज अब आधुनिक परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए तैयार है।कार्यक्रम में डॉ. अनवर हुसैन, डॉ. देवेंद्र कुमार,,डॉ. उर्मिला कुमारी आदि उपस्थित थे। सरल, सुरक्षित और लंबे समय तक असरदार विकल्प: उद्घाटन समारो...