कटिहार, दिसम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में किसानों की समृद्धि और आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आत्मा योजना के अंतर्गत मंगलवार, को दो दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित इस मेले का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम सह विधायक तार किशोर प्रसाद, प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ विनोद कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में जिला स्तरीय कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, महिला कृषक और कृषि उद्यमी शामिल हुए। जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए रसायनिक खाद के अंधाधुंध उपयोग पर चिंता जताई और कहा कि इससे मिट्टी...